“उत्तराखंड में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट, मैदानी और पर्वतीय इलाकों में सतर्कता बढ़ाई गई
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
एक जुलाई तक सभी जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, इस बार मैदानी इलाकों में मानसून की बारिश का आंकड़ा सामान्य है, लेकिन आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार,
पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, देहरादून, नैनीताल, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।