कबाड़ गोदाम आग से धधका, काशीपुर से भी बुलानी पड़ी दमकल।

ख़बर शेयर करें -

कबाड़ गोदाम आग से धधका, काशीपुर से भी बुलानी पड़ी दमकल।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर। इंडेन गैस एजेंसी के निकट स्थित कबाड़ के गोदाम में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह गोदाम वसीम कुरैशी पुत्र हाजी तय्यब कुरैशी का है। आग लगने की घटना लगभग रात 3 बजे की बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने गोदाम से उठती तेज लपटें और धुआँ देखा तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही रामनगर फायर स्टेशन की चार दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. शैलेश मटियानी को “उत्तराखण्ड गौरव सम्मान–2025”, मुख्यमंत्री ने पुत्र को सौंपा सम्मान

आग की तीव्रता और फैलाव को देखते हुए स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद काशीपुर फायर स्टेशन से एक अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाना पड़ा। दमकल टीमों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड का संकल्प—सीएम धामी ने युवाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ”

घटनास्थल पर आग से भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।