काठगोदाम पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के भीतर चोरी की मोटर साईकिल बरामद, 01 युवक गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के भीतर चोरी की मोटर साईकिल बरामद, 01 युवक गिरफ्तार।

 

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

दिनाक 04-12-2024 को
*वादी शुभम कुमार* ने थाना काठगोदाम में शिकायत दर्ज कराई कि *अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाईकिल, हीरो स्प्लेण्डर (नं. UK 04 AF 8813)* दिनाक 28-11-2024 को बेड़ीखत्ता दमुवाढुंगा चौराहा, काठगोदाम, नैनीताल से चोरी कर ली थी। शिकायत के आधार पर थाना काठगोदाम पर एफ.आई.आर. न. 126/24, धारा 303(2)/117(2) बीएनएस के तहत *चोरी का मामला पंजीकृत* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *डंगवाल का प्रचार सबसे अलग*

 

 

 

मामले में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को मामले की शीघ्रता से जांच व अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश* दिए गए। निर्देश के क्रम में *थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा *सीसीटीवी फुटेज और संभावित स्थानों पर दबिश देकर* पुलिस टीम ने आज दिनाक- 05-12-2024 को कुंवरपुर चौराहे के पास से *अभियुक्त सोनू सिह उर्फ गुन्ना को गिरफ्तार* किया गया तथा *चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद* कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के पूर्व अपराधी के इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा: आयुक्त दीपक रावत ने दिए सख्त निर्देश।

 

 

 

 

*गिरफ्तारी-* सोनू सिह उर्फ गुन्ना, पुत्र सतपाल सिह, निवासी बब्बन खां पूर्वी, थाना सुभाष नगर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश

*बरामद माल*- एक मोटरसाईकिल, हीरो स्प्लेण्डर (नं. UK 04 AF 8813), कीमत लगभग 80,000 रुपये

यह भी पढ़ें 👉  अन्य देशों व राज्यों के आपदा प्रबन्धन मॉडल अपनाने की बजाय अपना विशिष्ट उत्तराखण्ड केन्द्रित फ्रेमवर्क तैयार करे राज्य-सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी

*पुलिस टीम:*
1. श्री दीपक सिह विष्ट, थानाध्यक्ष काठगोदाम
2. उ0नि0 अरुण सिंह राणा, चौकी प्रभारी दमुवाढूंगा
3. कानि0 टीका राम