रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

ब्रेकिंग पिथौरागढ़ –
जिले में देर रात्रि से लगातार बारिश जारी।
धारचूला और मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, जिले के अधिकांश हिस्सों में देर रात्रि से बिजली गुल, बारिश के कारण पूरे जिले में ठंड बड़ी, लगातार हो रही है बारिश को देखते हुए प्रशासन हुआ सतर्क, जिले के सभी तहसीलों में बनाये कंट्रोल रूम, बारिश के कारण जनजीवन हुआ प्रभावित।
नोट – फाइल फोटो सलग्न।
