दिनांक-30/05/2024 को वी0वी0आई0पी0  के आगमन पर डायवर्जन प्लान

ख़बर शेयर करें -

दिनांक-30/05/2024 को वी0वी0आई0पी0  के आगमन पर डायवर्जन प्लान

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

1- नैनीताल शहर से बाहर को जाने वाले ट्रैफिक रुसी-2 से रुसी 1 को डायवर्जन कर कालाडुगीं को भेजा जायेगा।

2- रानीखेत, अल्मोडा व पिथौरागढ़ से भवाली को आने वाला ट्रैफिक वी०वीआई०पी० महोदय के प्रोग्राम के दौरान क्वारब से शीतला होते हुए खुटानी को आयेगा।

यह भी पढ़ें 👉  "हजारों मुकदमे झेलूंगा लेकिन डरूंगा नहीं – रामनगर से गरजे रणजीत रावत, बोले: स्मार्ट मीटर नहीं, यह जनता की जेब पर हमला है"

 

 

 

3- हल्द्वानी से भवाली भीमताल की तरफ आने वाला ट्रैफिक वाया ज्योलीकोट आयेगा।

4- फ्लीट के जाने के पश्चात भवाली से हल्द्वानी को जाने वाल ट्रैफिक भवाली से भीमताल तिराहा काठगोदाम तक वन-वे रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  तायक्वोंडो एथलीट मानसी ने 12वीं में विज्ञान संकाय से हासिल किए 80% अंक।

 

 

 

5-नैनीताल से अल्मोडा को जाने वाला ट्रैफिक प्रातः 09.00 बजे तक भवाली तिराहा से रामगढ तिराहा-शीतला होते हुए क्वारब को जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में टोल टैक्स को लेकर स्थानीय टैक्सी मालिकों में आक्रोश, कहा - टोल पास नहीं बना तो जाएंगे हाईकोर्ट।

6-भारी वाहनो का आवागमन वी०वी०आई०पी० प्रोग्राम तक पूर्णतः बन्द रहेगा।

7- भवाली, भीमताल से हल्द्वानी को जाने वाला ट्रैफिक प्रातः 08.00 बजे तक ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी को जायेगा।