#दुखद खबर :- सर्पदंश के कारण 12 वर्षीय खुशी के घर में नहीं रही खुशी जिंदगी की जंग हार गई।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक 

रामनगर के ग्राम गोरखपुर बेडाझाल में प्रातः लगभग 6:00 बजे 12 वर्षीय खुशी पुत्री भूवनचंद्र निवासी गोरखपुर को कोबरा सांप ने काट लिया, जिसके उपरांत खुशी के परिजन खुशी को बाजपुर एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां 12 वर्षीय खुशी जिंदगी की जंग हार गई, आपको बता दें कि यह घटना सुबह लगभग 6:00 बजे की है, जिस वक्त खुशी स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी कि अचानक घर के दरवाजे के पास बैठे कोबरा सांप ने खुशी को काट लिया, जिस कारण खुशी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  एक दिन में 17 कैम्प, 9,674 लोगों की सहभागिता—जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण

 

गौरतलब है कि खुशी के परिजनों द्वारा खुशी को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाने के उपरांत रामनगर सेफ दा स्नेक सोसाइटी से संपर्क किया जिसके उपरांत सेफ़ दा स्नेक सोसायटी द्वारा इस सर्पदंश की घटना को अंजाम देने वाले कोबरा सांप को सोसायटी द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है। खुशी की मृत्यु की खबर से परिजनों में मचा कोहराम गांव में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *