फूड इंस्पेक्टर से टैक्स बार एसोसिएशन की शिष्टाचार भेंट, भ्रांतियों का हुआ समाधान।

ख़बर शेयर करें -

फूड इंस्पेक्टर से टैक्स बार एसोसिएशन की शिष्टाचार भेंट, भ्रांतियों का हुआ समाधान।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। टैक्स बार एसोसिएशन रामनगर ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) से संबद्ध फूड इंस्पेक्टर महोदय के साथ शिष्टाचार भेंट कर फूड लाइसेंसिंग संबंधी भ्रांतियों और समस्याओं पर संवाद किया।

बैठक का उद्देश्य अधिवक्ताओं को फूड लाइसेंसिंग की प्रक्रिया, नियम-कायदों और विभागीय कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। इस अवसर पर अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे, उपाध्यक्ष प्रबल बंसल, महासचिव गौरव गोला, उपसचिव अग्रवाल, फिरोज अंसारी, लईक अहमद, विशाल रस्तोगी, सागर भट्ट, संजीव अग्रवाल, फैजुल हक, रोहित माहेश्वरी, राकेश राही, गुलरेज रज़ा, भोपाल रावत, मनोज बिष्ट सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रत्येक खाद्य व्यवसायी के लिए फूड लाइसेंस अनिवार्य है। उन्होंने Basic, State और Central लाइसेंस, आवश्यक दस्तावेज, नवीनीकरण की समय-सीमा, निरीक्षण प्रक्रिया और उल्लंघन पर होने वाले दंड की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवसायियों को जागरूक और सहयोग करना है।

यह भी पढ़ें 👉  बाल कल्याण समिति ने संसाधन-विहीन परिवारों संग मनाई दीपावली, बांटी खुशियाँ और उपहार।

बैठक में अधिवक्ताओं ने छोटे दुकानदारों, नवीनीकरण में देरी, निरीक्षण प्रक्रिया और बिना लाइसेंस कारोबार करने पर होने वाली कार्रवाई जैसे व्यावहारिक सवाल उठाए, जिनका संतोषजनक समाधान फूड इंस्पेक्टर ने किया।

अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे ने कहा कि, “टैक्स बार एसोसिएशन का प्रयास है कि अधिवक्ताओं को समय-समय पर विधिक जानकारियों से अपडेट किया जाए। इस तरह की बैठकें न केवल अधिवक्ताओं की पेशेवर दक्षता बढ़ाती हैं, बल्कि समाज में विधिक चेतना भी फैलाती हैं।”

इस पहल से स्पष्ट संदेश गया कि अधिवक्ता वर्ग, जागरूकता फैलाकर व्यापारियों, दुकानदारों और आम लोगों को अनावश्यक कानूनी उलझनों और भ्रष्टाचार से बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। यह शिष्टाचार भेंट एक सराहनीय और प्रेरणादायी उदाहरण साबित हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की कार्रवाई: गुमानपुर के दो अभियुक्त गिरफ्तार।