उधम सिंह राठौर – सम्पादक

आज दिनाँक 30/09/2021 को बैलपडाव क्षेत्र में गस्त के दौरान वाहन संख्या HR 55 N – 8942 डम्पर रंग नीला उपखनिज से भरा को जांच हेतु रोकने पर वाहन चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर भाग निकला। वाहन पर मौजूद प्रपत्रों की जांच करने पर पन्नू स्टोन क्रशर रामनगर से लाया जाना ज्ञात हुआ।
वाहन का वजन कराने पर उल्लेखित मात्रा से 97 कुंतल अधिक उपखनिज पाए जाने पर वाहन को अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित बैलपड़ाव गेट परिसर में खड़ा किया गया।स्टोन क्रेशर स्वामी, वाहन स्वामी व अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।























