रामनगर महाविद्यालय में उत्तराखंड महोत्सव पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा 21 वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पखवाड़े के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने किया। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ.शिप्रा पंत ने उतराखंड राज्य की सांस्कृतिक विरासत का संक्षिप्त परिचय दिया।उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली लोक सांगीतिक परंपरा के अंतर्गत मकर संक्रांति, होली,रामलीला, रङ्गवाली पिछौडा, नथ और धार्मिक महत्व के पर्यटन स्थलों का परिचय दिया।कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ.शिप्रा पंत एवं संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा शकुनाखर शकुना दे, काज ए अति नीको एवं मांगल दैणा होय खोली का गणेशा के द्वारा की गयी। तत्पश्चात श्री बृजेन्द्र लाल शाह द्वारा रचित बेडु पाको बारो मासा पर हर्षिता कोहली द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति की गयी।उत्तराखंड के राज्य गीत उत्तराखंड देवभूमि, मातृभूमि शत् शत् वंदन अभिनंदन की भारती पाठक, आभा बिष्ट, मनीषा बोरा द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गयी। ठंडो रे ठंडो मेरो पहाड़ों की हवा गाकर श्वेता पराशर ने मंत्रमुग्ध कर दिया।शिखा सत्यबलि द्वारा ना जा ना जा तू भेड़ऊ पकहण लोक गीत एवं रबीना भूषण द्वारा तेरो लहेंगा क्या भलो, रचना परिहार द्वारा रुपसरा मोती घुंघरू न बाजी छम पर सुंदर लोक नृत्य की प्रस्तुति की गयी।कार्यक्रम में डॉ.सुमन कुमार द्वारा मार्मिक लोक गीत प्रस्तुत किया गया और डॉ दीप चंद्र पांडे द्वारा उत्तराखंड से सबंधित अत्यंत रोचक तथ्य बताये गये।चीफ प्रॉक्टर डॉ.गिरीश चंद्र पंत द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति एवं आचार विचार तथा वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया।मंच संचालक डॉ.डी.एन.जोशी ने राज्य के सामाजिक एवं सांस्कृतिक भूगोल को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो.पाण्डे द्वारा राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गयी और विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विरासत सहेजने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन जै जै हो बद्रीनाथा हो जय काशी केदारा जै जै हिमाला के गायन से हुआ। कार्यक्रम में डॉ.प्रीति त्रिवेदी, डॉ.एस.एस.मौर्य, डॉ.अनीता जोशी,डॉ.प्रमोद जोशी,डॉ. किरन पंत, डॉ.भावना पंत, डॉ. निवेदिता अवस्थी, डॉ.ममता जोशी, डॉ.दीपक खाती, डॉ.पी.सी.पालीवाल, डॉ.प्रकाश बिष्ट, डॉ.प्रदीप पांडे, डॉ.दुर्गा तिवारी, डॉ. ज्योति मौलेखी, डॉ.भानु प्रताप दुर्गापाल, गोविंद मेवाड़ी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी में ‘लेवल अप बास्केटबॉल टूर्नामेंट’ का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *