रोशनी पांडेय – सह संपादक

प्रदेश सरकार द्वारा शहीदों के सम्मान और श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे प्रदेश में 20 दिसंबर से शहीद सम्मान यात्रा निकाली जा रही है जिसमें देश की आन – बान शान के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों को सम्मान देने के लिए उनके घर से एक कलश में मिट्टी ली जा रही है। उस मिट्टी को देहरादून ले जाकर सैन्य धाम वॉल मेमोरियल बनाया जाएगा। जहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और 27 दिसंबर को एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें उनके परिवार जन को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के तहत आज रामनगर क्षेत्र के दो वीर शहीद जिसमें पहला शहीद नायक लीलाम्बर पाण्डे, दूसरा शहीद पाईनर चेतराम दोनों के घर से एक कलश में मिट्टी ली गई और उनके परिवार जन को विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सी ओ बलजीत सिंह भाकुनी, सभासद भुवन डंगवाल, नरेन्द्र शर्मा, गणेश रावत आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
























