अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में रामनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर 16 सितंबर तक हमने सरकार को अल्टीमेटम दिया है, अगर मांगे नहीं मानी गई तो क्रमिक अनशन, आमरण अनशन, उसके बाद आत्मदाह भी करेंगे.बता दें कि विभिन्न मांगों को लेकर आज अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में रामनगर के ग्रीन वैली में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि की सरकार से हमारी मांग है कि उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड को तुरंत भंग किया जाए। उत्तराखंड के मंदिरों के पुरोहितों का मासिक भत्ता तय किया जाए. स्वर्ण योग का शीघ्र गठन किया जाए. प्रत्येक शहर में भगवान भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने की सरकार अनुमति दें. भगवान परशुराम जी के जन्मदिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए या फिर सभी अवकाश बंद कर केवल राष्ट्रीय अवकाश ही रहे. जिस दल को हमारे समाज का समर्थन चाहिए वह इसे वर्तमान में ही अपने शासित राज्य में तत्काल लागू करें. यदि आपका दल कहीं सत्ता में नहीं है वह अपना घोषणा पत्र जारी करें जो बाध्यकारी हो उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि ब्राह्मण, ठाकुर स्वर्ण निर्धन कन्याओं के लिए शिक्षा एवं विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि अगर 16 सितंबर तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तो हम क्रमिक अनशन करेंगे अगर क्रमिक अनशन के बाद भी हमारी मांगे नहीं सुनी जाती तो हम आमरण अनशन करेंगे और अगर 10 दिन बाद भी आमरण अनशन के हमारी मांगे नहीं सुनी जाती तो हम आत्मदाह जैसे कदम भी उठाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिल ब्राह्मण उत्थान के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेम भट्ट, नगर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा,शर्मा, नगर महासचिव नवीन चंद्र तिवारी, प्रदेश सचिव राजेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे.

