आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत सम्पूर्ण भारत वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत सम्पूर्ण भारत वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जिसके तहत शाषन द्वारा नगर निकायों को अलग अलग विषयों पर कार्यक्रम आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। इन्ही निर्देशों के क्रम मे आज नगर पालिका रामनगर में सार्वजनिक शौचालय सफाई जन भागेदारी उत्सव के तहत पालिका के अंतर्गत स्थित सार्वजनिक शौचालयों की विशेष सफाई तथा शौचालयों का प्रयोग करने वाली जनता से सफाई संबंधी फीड बैक digital monitoring application पर लिए गए। तथा शौचालयों पर नियुक्त केअर टेंकरों को शौचालय हर समय साफ रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।
SBM टीम में R k bharti si
Devendra singh bisht Asi
And palika staff Akash and केअर टेकर विकाश मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *