रामनगर – (रोशनी पांडेय) दिल्ली मैं हुआ साबिया सैफी के रेप केस कर हत्या के मामले में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च स्मारक पार्क पर एवं श्रद्धांजलि दी गई। नाम साबिया सैफी उम्र 21 वर्ष पिता का नाम मोहम्मद शमीद। पता बंकाबाला ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद उत्तरप्रदेश से दिल्ली के संगम विहार में रहने साबिया सैफी के साथ हुवा रेप केस के मामले में युवाओं ने अपना विरोध जताया आपको बताते चलें कि युवाओं ने आरोपी को फांसी दिलाने की अपील की युवाओं का कहना है कि अगर आरोपी को फांसी नहीं दी गई तो आगे भी हमारा विरोध जारी रहेगा। नवाब पठान, जिला सचिव यूथ कांग्रेस ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस,सभासद अजमल,ग्राम प्रधान पति शकील अन्सारी, अब्दुल रहमान,सलमान सलमानी, निजाम चौधरी, मौहम्मद जाकिर, फ़रमान अली,रईस मामु, आदि उपस्थित रहे।

