उधम सिंह राठौर – सम्पादक

उत्तराखंड वन बीट अधिकारी/ वन आरक्षी संघ वन विभाग उत्तराखंड का द्बिवार्षिक अधिवेशन वर्ष 2021 जो रामनगर में चल रहा है जिसमें मुख्य अतिथि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डारेक्टर राहुल, के साथ उप निदेशक कल्याणी, डीएफओ तराई पञ्चमी बलवंत शाही, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी एवं दर्ज़नो वन बीट कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
इस अधिवेशन में चार मांग पत्र पर को लेकर चर्चा की गई और प्रदेश सरकार औऱ कार्बेट प्रशासन को मांग पत्र प्रस्तुत किये गए।
1- वन आरक्षी सेवा नियमावली 2018 में संशोधन कर वन दरोगा पद पर शत प्रतिशत वन आरक्षी की पदोन्नति की जाय तथा वन आरक्षियों की पदोन्नति हेतु 10 वर्ष की निरन्तर सेवा की बाध्यता को समाप्त कर 6 वर्ष की जाय।
2 – वन आरक्षियों का 2800 ग्रेड-पे के अनुसार वेतन उच्चीकृत किया जाय।
3 – वन आरक्षियों द्वारा वर्ष भर लगातार कार्य करने पर प्रत्येक वर्ष एक माह का अतिरिक्त वेतन प्रदान किया जाय।
4 – वन आरक्षियों को मकान किराया भत्ता प्रदान किया जाय।

























