सलीम अहमद – संवाददाता

आज उत्तराखंड वन विभाग अधिकारी व वन आरक्षी का द्विवर्षीय प्रांतीय अधिवेशन हुआ संपन्न। जिसमें प्रदेश के जगह-जगह से पंद्रह सौ से ज्यादा वन आरक्षी रामनगर पहुंचे। मंगलवार को गैस गोदाम रोड स्थित नगर पालिका ऑडिटोरियम हॉल में उत्तराखंड वन बीट अधिकारी व आरक्षी संघ का भी द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ।

अधिवेशन का शुभारंभ कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार, उपनिदेशक कल्याणी, डीएफओ तराई पश्चिमी बलवंत शाही एवं विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने संयुक्त रूप से किया। अधिवेशन के दौरान क्रांति कार्यकारिणी का भी चुनाव संपन्न कराया गया। अधिवेशन में मौजूद कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर सरकार से मांगे पूरी करने का अनुरोध किया, तो वहीं संघ द्वारा 4 सूत्री मांगों का मांग पत्र भी वन संरक्षक पश्चिमी व्रत को सौंपा गया।

सौंपे गए पत्र में कर्मचारियों ने वन आरक्षी सेवा नियमावली 2018 में संशोधन कर वन दरोगा पद पर शत प्रतिशत वन आरक्षी की पदोन्नति किए जाने तथा वन आरक्षियों की पदोन्नति हेतु 10 वर्षीय निरंतर सेवा की बाध्यता को समाप्त कर 6 वर्ष की निरंतर सेवा किए जाने के साथ ही उनका 2800 ग्रेड पे के अनुसार वेतन उंचीकृत किए जाने सहित चार सूत्री मांगों को रखा। वही 4 सूत्रीय मांग पत्र को कॉर्बेट पार्क के निदेशक एवं वन संरक्षक पश्चिमी व्रत राहुल कुमार को सौंपा।

वहीं राहुल कुमार ने कहा कि मैं इन मांगों को शासन को भेजकर इस पर कार्रवाई करने की मांग करूंगा।
























