कबाड़ गोदाम आग से धधका, काशीपुर से भी बुलानी पड़ी दमकल।

ख़बर शेयर करें -

कबाड़ गोदाम आग से धधका, काशीपुर से भी बुलानी पड़ी दमकल।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर। इंडेन गैस एजेंसी के निकट स्थित कबाड़ के गोदाम में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह गोदाम वसीम कुरैशी पुत्र हाजी तय्यब कुरैशी का है। आग लगने की घटना लगभग रात 3 बजे की बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने गोदाम से उठती तेज लपटें और धुआँ देखा तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही रामनगर फायर स्टेशन की चार दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजूनाथ टी.सी. की सख्ती का बड़ा असर: अंतरराज्यीय साइबर गैंग धराया, साइबर माफिया के 4 शातिर गिरफ्तार।

आग की तीव्रता और फैलाव को देखते हुए स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद काशीपुर फायर स्टेशन से एक अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाना पड़ा। दमकल टीमों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल: एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जारी की नई स्थानांतरण सूची।

घटनास्थल पर आग से भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।