कॉर्बेट के स्वागती कक्ष में तैनात उपराजी अधिकारी को हटाए जाने को लेकर व रोटेसन में जिप्सी चलाये जाने को लेकर जिप्सी स्वामियों ने कोर्बेट प्रशासन को दिया ज्ञापन।

ख़बर शेयर करें -
उधम सिंह राठौर – सम्पादक 
 
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सैकड़ों जिप्सी स्वामियों ने कॉर्बेट के स्वागती कक्ष में तैनात उपराजी अधिकारी को हटाए जाने को लेकर कॉर्बेट के पार्क वार्डन को ज्ञापन दिया। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों रोटेशन में जिप्सियां चलाये जाने व स्वागती कक्ष में तैनात उपराजी अधिकारी को हटाए जाने को लेकर कल एक ज्ञापन पार्क वार्डन को दिया, वहीं आज रोटेसन में जिप्सियां न चलाये जाने पर जिप्सी चालकों व जिप्सी स्वामियों ने कोर्बेट पार्क के ढेला गेट पर बैठकर गेट बंद कर दिया है। साथ ही लेकर विवाद गरमाने लगा है जिसको लेकर आज जिप्सी स्वामियों ने कॉर्बेट का ढेर ढेला जोन पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बता दें कि कॉर्बेट के स्वागती कक्ष के बाहर सैकड़ों जिप्सी चालकों कारोबारियों ने कॉर्बेट की साइड में टेक्निकल का बहाना करते हुए स्वागती कक्ष में तैनात उपराजी अधिकारी को हटाने की मांग करते हुए जिप्सी कारोबारियों ने कहा कि कॉर्बेट की बुकिंग साइट में टेक्निकल का बहाना बनाकर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला जा रहा है, उन्होंने कहा कि कल बुकिंग साइट खोली गई लेकिन तभी बुकिंग साइट में टेक्निकल इश्यू बताया गया, इसके बाद साइट को पुनः 3:00 बजे खोला गया और 3:00 बजे खुलते ही लगभग 5 मिनट में परमिट फूल हो गए। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार काफी लंबे समय से चल रहा है साथ ही जिप्सी चालकों ने कहा कि हम स्थानीय युवाओं को परमिट नहीं मिल पा रहे हैं।
उन्होंने इसके लिए स्वागती कक्ष में तैनात उपराजी अधिकारी को हटाने की बात करते हुए नारेबाजी की। 2 मांगों को लेकर जिप्सी कारोबारियों ने कल पार्क वार्डन को ज्ञापन भी दिया था। वहीं आज मांग पूरी न होने पर सैकड़ो जिप्सी स्वामी व कारोबारी ढेला गेट पर धरने पर बैठ गए है। साथ ही आज सभी जिप्सी स्वामी व जिप्सी चालको ने कॉर्बेट पार्क का ढेला जॉन बंद कर दिया है, वह लोग कॉर्बेट पार्क के ढेला जोन के मुख्य गेट पर बैठ गए हैं, उनकी मांग है कि रोटेशन में गाड़ी चलाई जाए, और उपराजी अधिकारी को हटाया जाए।
वही मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक अनजान बनते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा प्रकरण संज्ञान में आएगा तो जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *