कॉर्बेट पार्क में अधूरे प्रपत्रों के साथ पर्यटकों को घुमाते 20 जिप्सियों पर एआरटीओ ने की कारवाई।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – (सम्पादक)

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में व आसपास के लैंडस्केप में पर्यटको को बिना प्रपत्रों के घुमाने वाली 20 जिप्सियों पर एआरटीओ ने की कार्रवाई साथ ही 2 जिप्सियों को किया सीज। बता दें कि कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रामनगर को लगातार सूचना मिल रही थी कि कॉर्बेट पार्क में चलने वाली कई जिप्सीयां बिना प्रपत्रों के ही पर्यटकों को सफारी पर व कॉर्बेट के आसपास लैंडस्केप में सफारी पर लेकर जा रही है जिसको लेकर आज एआरटीओ विमल पांडे के नेतृत्व में परिवहन कार्यालय रामनगर ने वन प्रभाग रामनगर के सितवानी जोन रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 20 जिप्सियों को बिना प्रपत्रों के पकड़ा साथ ही 2 जिप्सियों को किया सीज। इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए एआरटीओ विमल पांडे ने बताया कि लंबे समय से सिताबनी कार्बेट क्षेत्र से शिकायत मिल रही थी की अवैध जिप्सीयों सक्रिय है। जिसके चलते इन जिप्सीयों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया। बहुत सारी जिप्सियां ऐसी हैं जिनके प्रपत्र पूर्ण नहीं है, टैक्स नहीं है। कई ऐसे हैं जिन्होंने परमिट भी नहीं ले रखा है। जिसके अनुक्रम में आज हमने चेकिंग अभियान चलाया और लगभग 20 वाहनों के चालान किए। और दो जिप्सी वाहन सीज भी किए गए हैं। साथ ही विमल पांडे ने बताया कि चलानो के भुगतान के लिए जिप्सी चालक हमारे पास आ रहे हैं और अपने प्रपत्र भी ठीक करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार अब हमारा यह अभियान जिप्सी चालकों के विरुद्ध जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *