उधम सिंह राठौर – सम्पादक
रामनगर वा पीरुमदारा क्षेत्र में चोरियों की कई घटनाएं घट चुकी थी जिसको लेकर आज पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने कोतवाली परिसर में चोरियों की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से बहुत से लोगों द्वारा कई मुकदमे भी दर्ज कराये गये थे। बता दे कि कोतवाली पुलिस पीरुमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह मेंहर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हुए 6 चोरियों का खुलासा किया गया है। जिसमें पुलिस ने कौशल सिंह, कोमल सिंह और उसके पिता महिपाल सिंह निवासी तेलीपुरा नई बस्ती रामनगर को गिरफ्तार किया है जबकि आरोपी महिपाल का साला अभी फरार है। जिसकी तलाश जारी है पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने क्षेत्र में पांच चोरी की घटनाओं को कबूल किया। तथा उनके कब्जे से चोरी किए हुए गैस सिलेंडर, बर्तन के अलावा एलसीडी व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीते दिनों मंडी समिति में स्थित एक गोदाम से शिवलालपुर निवासी विशाल को द्वारा रिफाइंड की टीम चोरी किए गए थे पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार करते हुए इसके कब्जे से 23 टीम रिफाइंड के बरामद किया है पुलिस ने दोनों चोरियों में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहनों को भी कब्जे में लेते हुए उन्हें सीज करने की कार्रवाई की है तथा आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।