उधम सिंह राठौर – सम्पादक

तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर की रेंज आमपोखरा के पथरुआ नाले में एक टाईगर घायल अवस्था मे तड़फता रहा लेकिन लगभग चार घंटे के लम्बे इंतेजर के बाद भी उच्चधिकारी ओर मेडिकल टीम नही पहुँची घायल टाईगर की करहाने की आवाज से जंगल दहलता रहा लेकिन किसी भी उच्चधिकारी को टाइगर के दर्द का एहसास नही हुआ। टाईगर की कराहट सुनकर लग रहा था मानो वो बोल रहा हो कि मुझे बचालो लेकिन लापरवाह वन विभाग के उच्चधिकारी ओर मेडिकल टीम मौके पर नही पहुँची। जैसे जैसे समय बीतता गया टाईगर की जंगल मे गूँजती आवाजे शांत होने लगी। वक्त गुजरता गया और आवाजे धीमी होती गई और अब मोके पर मौजूद स्थानीय स्टाफ ओर ग्रामीण असमंजस में है कि टाइगर जिंदा हैं या उसकी मौत हो चुकी हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग उच्चधिकारी रेंजर, एस०डी०ओ ओर डी०एफ०ओ के ऊपर बड़ी लापरवाही के आरोप लगाए और अपनी ओर से शिकायती प्रार्थना पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग करने की बात कर रहे है। खबर लिखी जाने तक उच्चधिकारी ओर मेडिकल टीम मौके पर नही पहुँची थी अब देखना ये होगा की लापरवाह अधिकारियों के ऊपर क्या कार्यवाही होती हैं।
