उधम सिंह राठौर (सम्पादक)

रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में शराब और नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रामनगर में भी क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी और कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया जिसमें नशा, शराब, स्मैक, गांजा, और नशीले इंजेक्शन के तहत कई लोगों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मैं पेश किया गया। वही कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि नशे और शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इससे सनलिप्त लोगों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जा रही है। बीती रात एक व्यक्ति को 33 नशे के इंजेक्शन और Rs. 3000/- के साथ कोटद्वार रोड खताड़ी से गिरफ्तार किया गया औऱ उसके खिलाफ धारा 8/ 22 एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
