दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस की नीतियों में विश्वास जताते हुए कांग्रेस पार्टी कार्यालय रामनगर में कांग्रेस का दामन थामा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – (सम्पादक )

दिनांक 8 सितंबर 2021 को क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस की नीतियों में विश्वास जताते हुए कांग्रेस पार्टी कार्यालय रामनगर में कांग्रेस का दामन थामा। पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने सभी युवाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नगर अध्यक्ष डी सी हर्बोला की अध्यक्षता में आयोजित समारोह मे करन नेगी, गोपाल सिंह, ललित बिष्ट, सूरज पाठक, गर्वित चिलवाल, रोहित मनराल, कमलेश, पंकज खुल्बे, अजय, योगेश, ललित, प्रिंस सहित अन्य युवाओं को माल्यार्पण कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के दौरान कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के युवाओं के कंधों पर सवार होकर सत्ता हथियाने के बाद उनके साथ जो छल किया है उससे युवाओं में असंतोष पनप रहा है। बेरोजगारी के चलते युवा भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकना चाहता है। इसके युवा, कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देखते हुए उसका हाथ थाम रहे हैं। कांग्रेस युवाओं की इस उम्मीद को नाउम्मीद नहीं होने देगी। युवा जोश के साथ कांग्रेस भाजपा को सत्ताच्युत कर युवाओं को न्याय दिलाने का काम करेगी। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, दिनेश लोहनी, कुन्दन प्रकाश, सभासद मोहम्मद मुजाहिद, महेश पांडे, वीरेंद्र लटवाल, पूर्व सभासद नदीम कुरैशी, प्रेम जैन, मोहम्मद यूसुफ, खुर्शीद अंसारी, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष राजेश नेगी, सुमित तिवारी, महेंद्र सिंह रावत, विनय पडलिया आदि मौजुद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई — मिठाई, पनीर और बेकरी के नमूने जांच को भेजे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *