नमकीन की  दुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान जल के हुआ राख दमकल विभाग पहुंचा मौके पर।

ख़बर शेयर करें -

नमकीन की  दुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान जल के हुआ राख दमकल विभाग पहुंचा मौके पर।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सामना किया गया, जहाँ मेरठ नमकीन भंडार में आग लग गई। दुकान के मालिक ब्रिज नंदन ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखे गए लाखों रुपये के सामान का नुकसान हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

घटना के समय पुलिस को तुरंत सूचना मिली और वे उपस्थिति पर पहुँचे। फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग को काबू में किया गया, लेकिन बड़े हिस्से में सामान नुकसान हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

जरूरतमंदों की मदद के लिए उपयुक्त उपायों का सोचा जा रहा है।