उधम सिंह राठौर – सम्पादक

दिनांक 06.10.21 की सांय थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि लगभग 20 वर्ष की उम्र का एक लड़का , 05 वर्ष की एक बच्ची को लेकर चला गया है। इस सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में तत्काल बच्ची की तलाश हेतु अभियान चलाया गया । लगातार चलाये गये अभियान के परिणामस्वरुप दिनांक 07.10.21 की प्रातः लगभग 06.30 बजे उक्त अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र मदन सिंह निवासी नई बस्ती पूंछड़ी रामनगर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से बच्ची को बरामद किया गया। बच्ची के मेडिकल परीक्षण में उसके साथ गलत काम किये जाने की पुष्टि होने पर थाना स्थानीय पर FIR NO 576/21 धारा 363/376AB भादवि तथा 5M/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत करते हुए, अभियुक्त अंकित कुमार उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिराक्षा जेल भेजा गया।























