उधम सिंह राठौर (सम्पादक)

रामनगर पुरानी तहसील में बनेगी बहु मंजिल पार्किंग और कंपलेक्स जिसके निर्माण हेतु आज सोयल टेस्टिंग की गई शीघ्र ही टेस्टिंग के बाद इसका नक्शा तैयार किया जायेगा। और निर्माण कार्य निविदा निकाली जाएगी रामनगर विधायक दीवान सिह ने कहा कि रामनगर में पार्किंग की सुविधा ना होने के कारण देसी विदेशी पर्यटक को असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसके कारण रामनगर बाजार से खरीदारी नहीं कर पा रहे थे इस पार्किंग के बाद बाजार में आवागमन की सुविधा होगी ।क्षेत्र के लोगो ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट का आभार प्रकट करते हुवे बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस मौके पर सोयल टेस्टिंग के प्रोफेसर और हल्द्वानी विकास प्राधिकरण टेक्निकल इंजीनियरिंग अंकित बोरा ओर भाजपा नेता मनीष अहवाल, नरेन्द्र शर्मा, नवीन करगेती, मदन जोशी, गणेश रावत, सुरेश घुगत्याल, सुबोध चमोली, मनमोहन सिह, आशीष ठाकुर, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।























