पर्यटन नगरी भीमताल-नौकुचियाताल में सरकार की चल रही रोजगार नीति के तहत व्यवसाय के लिए पक्की ‘दुकानों का निर्माण कर’ तमाम स्थानीय बेरोजगारों को “आवंटन” करने कि मांग की कुमाऊँ आयुक्त सुशील कुमार से।

ख़बर शेयर करें -

 रोशनी पाण्डेय – (सह सम्पादक)

भीमताल नगर क्षेत्र होने के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्य पर्यटन शहरों में मिनी लेक सिटी के नाम से जाना जाता है, यहाँ साल भर पर्यटकों का ताता लगा रहता है, भीमताल नगर क्षेत्र कि आम जनता की मुख्य आजीविका का स्रोत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन पर Kही निर्भर रहता है ऎसे में आज भीमताल नगर परिसीमन के बाद एक छोर सातताल से लेकर दूसरा छोर नौकुचियाताल तक फैल चुका है, इतने बड़े पर्यटन भू-भाग में पर्यटन को विकसित करने के लिए तमाम पर्यटन स्थल है फिर भी भीमताल नगर के पढ़े-लिखे तमाम मध्यम एवं गरीब वर्ग के युवक-युवतियों के पास आज भी रोजगार के संसाधन नहीं है, जिस वजह से उन्हें यहां से बाहर आजीविका के लिए पलायन करना पड़ता है, जबकि भीमताल-नौकुचियाताल पर्यटन नगरी में रोजगार एवं स्वरोजगार व्यवसाय के लिए प्रशासन के पास कई ऑप्शन है, इसी उद्देश्य से नगर के बेरोजगारों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए आज भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने कुमाऊँ आयुक्त सुशील कुमार जी को बेरोजगारों की मनो दशा से ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया, उन्होंने माँग करते हुए आयुक्त से कहाँ कि भीमताल नगर के तमाम बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकार की चल रही व्यवसाय रोजगार नीति के तहत भीमताल नगर पंचायत, झील विकास प्राधिकरण विभाग, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग, कुमाऊँ मंडल विकास निगम, राजस्व विभाग, जिला पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, मत्स्य विभाग एवं जिला प्रशासन भीमताल नगर के अन्तर्गत चयनित पर्यटन सार्वजनिक जगहों पर उपयुक्त सरकारी नजूल भूमि में पक्की दुकानों का निर्माण कर शीघ्र शहर के बेरोजगारों को आवंटन करें, ताकि भीमताल नगर के बेरोजगारों को रोजगार मिलने के साथ-साथ भीमताल पर्यटन नगरी के व्यवसाय बाजार में भी इजाफा हो सके, माँग करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी के साथ, कमल पलड़िया, गिरीश कुमार, ललित कुमार, कुलदीप कुमार, समीर, गौरव कुमार, मनीष आदि थे l

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *