रोशनी पांडेय – सह सम्पादक

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर नैनीताल के कैरियर काउंसलिंग सेल एवं जंतु विज्ञान विभाग द्वारा “गुरु दिवस व्याख्यान माला” के रूप में एक सतत ऑनलाइन व्याख्यान माला का आयोजन किया । व्याख्यान का विषय “ पवित्र संस्थान- सांस्कृतिक विविधता, जैव विविधता और नंदा राज जात यात्रा के बीच संबंध पर एक वार्ता” व्याख्यान माला का शुभारंभ कार्यक्रम निदेशक प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे ने किया तथा आयोजक सचिव डॉ भावना पंत प्रभारी जंतु विज्ञान विभाग ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत कर मुख्य वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर सी एस नेगी विभागाध्यक्ष एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी द्वारा अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने कहा कि मनुष्य भी जैव विविधता का हिस्सा है सभी पौधे जिन्हें पवित्र माना जाता है वे कीस्टोन प्रजातियां हैं कई सांस्कृतिक महत्वपूर्ण प्रजातियां हैं जो जैव विविधता को संरक्षित करती है एक वर्ष में किस विशेष समय में कितने सदस्यों को प्राकृतिक संसाधनों में प्रवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए व केवल विशेष जीव या अल्पाइन जंगल में जानवरों को चरने की अनुमति शामिल है, जिसका अर्थ है कि विभिन्न प्रजातियों के बारे में ७६ से अधिक प्रकार के औषधीय पौधों की प्रजातियों को बचाया जा रहा है।अंत में जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. प्रदीप पांडे तथा डा. रागिनी गुप्ता ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।श्री एस .सी .पंत रिटायर्ड ए .सी .एफ , डा. प्रीतित्रिवेदी,डा. गिरीश पंत, डॉ. एस एस मोरिया, डा. जगमोहन नेगी, डा. किरण कर्नाटक, डा. निवेदिता अवस्थी, डा. शिप्रा पंत,डा. धीरेन्द्र सिंह, डा. कुसुम गुप्ता, डा. अनुराग श्रीवास्तव, डा पी सी पालीवाल, डा. दीपक खाती, डा. योगेश, डा. प्रमोद पांडे, डा. के. के. पंत, डा. प्रतिमा, डा. बी. पी. ओली तथा शोध छात्रों ने प्रतिभाग किया।













