बांद्रा से लालकुआं के लिए नई ट्रेन का शुभारंभ, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

 

बांद्रा से लालकुआं के लिए नई ट्रेन का शुभारंभ, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे उद्घाटन

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

बांद्रा टर्मिनस से गाजियाबाद होते हुए लालकुआं के लिए चलेगी नई रेगुलर ट्रेन आज होगा उद्घाटन।😍🎉✅

📣आज 13 अक्टूबर 2024 को गाड़ी संख्या 09015 बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं उद्घाटन स्पेशल ट्रेन शाम 04:20 (16:20) बजे बांद्रा टर्मिनस से उद्घाटन के बाद प्रस्थान करेगी और शाम 07:45 (19:45) बजे लालकुआं स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई, 268 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 08 DL निरस्त।

🗣️इस ट्रेन का रेगुलर परिचालन जल्द ही किया जाएगा जिसका ट्रेन नम्बर 22543/44 बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस होगा।

✅इस ट्रेन का उद्घाटन रेलमंत्री अशिवनी वैष्णव द्वारा बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों के लिए आकांक्षा तड़ियाल का चयन, एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में खुशी

 

 

 

🚂इस ट्रेन में स्लीपर, जनरल, थर्ड एसी और सेकंड एसी कोच रहेगा।

🚄09015 बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का सभी ठहराव स्टेशनों पर पहुंचने और वहां से प्रस्थान करने का समय:-

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की ऐतिहासिक पहला : पदक विजेताओं के नाम पर लगेंगे 1600 रुद्राक्ष के पेड़।

 

 

 

बोरीवली:- 16:43/16:46
वापी:- 18:22/18:24
सूरत:- 19:41/19:46
वडोदरा:- 21:26/21:36
रतलाम:- 02:05/02:15 (Day 2)
कोटा:- 05:35/05:40
सवाई माधोपुर:- 07:00/07:10
भरतपुर:- 09:25/09:30
मथुरा जं:- 11:00/11:05
हज़रत निज़ामुद्दीन:- 13:30/13:45
गाजियाबाद जं:- 14:30/14:32
हापुड़:- 15:15/15:20
अमरोहा:- 16:15/16:20
मुरादाबाद जं:- 17:10/17:15
रामपुर जं:- 17:45/17:50
रूद्रपुर सिटी:- 18:35/18:40