बाल दिवस पर बनाया गया,रामनगर शहर के बाल कलाकारों द्वारा कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय –  सह सम्पादक

आज दिनांक 14 नवंबर को बाल दिवस पर 4 स्टार डांस अकेडमी द्वारा बच्चों के लिए डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया, एकडमी के संचालक अरुण चौधरी द्वारा बताया गया वो पिछले 6 वर्षो से अकेडमी चला रहे है,हर वर्ष वह इस तरह के कार्यक्रम करवाते है,जिनमे से बहुत से बच्चे अपनें मुकाम तक पहुंचे है जिसमे मुख्य नाम आज डांस दीवाने के मंच पर पहुंचे सोमांश सिंह डंगवाल का है,अन्य बच्चे भी इसीतरह आगे जा सके इस हेतु उन्होंने आज बाल दिवस के अवसर पर बेबॉय शिव शक्ति नेपाल से और दीपेंन दिल्ली से बुलाये है, जो बच्चों को डांस की एडवांस क्लासेज देंगें.आज के कार्यक्रम मे लगभग 67 बच्चों ने भाग लिया,कार्यक्रम की अगुवाई सभासद भुवन सिंह डंगवाल व सभासद विमला देवी ने की,कार्यक्रम आस्थान मॉल लखनपुर मे करवाया गया,कार्यक्रम मे बच्चों के साँथ कई परिजन भी उपस्थित रहे.सभी के द्वारा कार्यक्रम की बहुत प्रसंसा की गयी,सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया, इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए हमेशा किये जाने चाहिए, आज हमारा बेटा भी इसी तरह के कार्यक्रमो से आगे बढा है, सभी बच्चे, उनके माता पिता,अकेडमी के दोनों संचालक अरुण और अवनी को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें.

यह भी पढ़ें 👉  *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन में एसएसपी मीणा की टीम का बड़ा एक्शन — स्कॉर्पियो कार से पकड़ा 45 किलो अवैध गांजा, 01 गिरफ्तार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *