रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

उत्तराखंड में भाजपा के रोज़गार घोटाले को लेकर आज आप कार्यकर्ताओं के साथ अनेको युवाओं द्वारा रामनगर विधानसभा के रानीखेत रोड,पीरूमदरा मुख्य चौराहे में विरोध प्रदर्शन किया गया। आप के नगर अध्यक्ष नवीन नेथानी ने कहा कि जहाँ एक तरफ प्रदेश के युवा रोजगार के लिए भटक रहे है वही दूसरी तरफ प्रदेश के भाजपा सरकार अपने खास चुनिंदा लोगो को लगातार अलग अलग पदों पर नियुक्तियां कर उत्तराखण्ड के युवाओं को छलने का कार्य कर रही है। प्रदेश का युवा शिक्षित होने के बाद भी सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है ब्लॉक अध्यक्ष सोबन ताड़ियाल ने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी किंतु युवाओं को तो रोजगार नही मिला उसकी जगह भाजपा अपने ही लोगो को विभिन्न पदों पर नियुक्त करती आई है। ताड़ियाल ने कहा इस बार युवा आक्रोश में है। इस बार युवा आम आदमी पार्टी को सत्ता लाने का मन बना चुकी है।
