सलीम अहमद – संवाददाता
𝗕𝗥𝗘𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚 𝗡𝗘𝗪𝗦
रामनगर। मालधन क्षेत्र में आज हत्या होने से सनसनी फैल गई आपको बता दे वीर सिंह पुत्र चेतराम उम्र लगभग 50 वर्ष है पिछले 5 वर्ष से शिव कॉलोनी मालधन नंबर 7 में रह रहा था उसकी एक व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मृतक पूर्व निवासी किशनपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, हत्या के शक पर पुलिस ने एक महिला व पुरुष को हिरासत में लिया है। मौके पर रामनगर कोतवाल आशुतोष सिंह और सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

