यात्रियों के लिए नए संबंध: सांसद अजय भट्ट ने, काशीपुर-धामपुर रेल लाइन के सर्वे की मंजूरी पर सरकार की उत्तराधिकारिता की प्रशंसा

ख़बर शेयर करें -

यात्रियों के लिए नए संबंध: सांसद अजय भट्ट ने, काशीपुर-धामपुर रेल लाइन के सर्वे की मंजूरी पर सरकार की उत्तराधिकारिता की प्रशंसा

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद  अजय भट्ट ने केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा काशीपुर- धामपुर के बीच 58 किलोमीटर रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री आदरणीय  नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव जी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा की बात’ कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने किया छात्रों से संवाद, प्रतिभा पहचानने पर दिया जोर।

 

 

केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा काशीपुर से धामपुर के बीच 58 किलोमीटर रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान की गई है। श्री भट्ट ने कहा कि इस रेल लाइन के मंजूरी और निर्माण से कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में यात्रियों को आवागमन में बेहद सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का कहर: कोसी रेंज में व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ढेला रेंज में मजदूरों की जान से खिलवाड़।

 

 

पर्यटकों को भी इस रेल योजना का लाभ मिलेगा।  भट्ट ने रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जताया है।