रोशनी पाण्डेय सह – सम्पादक
आज उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) के द्वारा वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट पुनर्परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का परीक्षाफल परिणाम घोषित किया गया। और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद में यूटेट फर्स्ट और यूटेट सेकंड की 26 नवंबर को होने वाली परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापको के साथ उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने की अहम बैठक. जिसमें उन्होंने सभी को शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न संपन्न कराने के निर्देश दिए।
बता दें कि इस बार यू टेट फर्स्ट में 44973 विद्यार्थी शामिल होंगे वहीं यूटेट सेकंड में 39874 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 29 शहरों में 178 परीक्षा केंद्रों में संपन्न होने जा रही है। यूटेट की परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी सुबह और शाम की पाली में।