रामनगर की नीलम की शानदार बल्लेबाजी ओर कप्तान पूजा राज की शानदार गेंदबाजी के दम पर उत्तराखंड क्रिकेट टीम पहली बार फाइनल मे पहुंची।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

डी०डी०सी०एम० कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी रामनगर की क्रिकेटर नीलम भारद्वाज की एक ओर धैर्यपूर्ण पारी की मदद से उत्तराखंड क्रिकेट टीम का फाइनल में प्रवेश, नीलम के कोच मो० इसरार अंसारी ने बताया कि आज बी०सी०सी०आई०(BCCI) द्वारा आयोजित अंडर–19 महिला वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला उत्तराखंड ओर आंध्रप्रदेश की टीमों के बीच सवाई मानसिंह इटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रप्रदेश की टीम मात्र 102 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें पल्लवी ने 22 व डायना ने 19 रनों का योगदान दिया, उत्तराखंड की ओर से कप्तान पूजा राज ने 5 साक्षी ने 2 विकेट प्राप्त किये,103 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही उत्तराखंड की टीम का स्कोर एक समय 55 /3 था उसके बाद एक बार फिर से रामनगर की बेटी नीलम ने टीम को मैच जिताने की जिम्मेदारी उठाई और शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 31 रनों की उपयोगी पारी खेली, नीलम के साथ ज्योति गिरी ने 15 रनों का योगदान दिया ।
18 अक्टूबर को सवाई मानसिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड ओर मध्यप्रदेश की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। नीलम की शानदार प्रदर्शन के लिए नवीन जोशी, दीपक शर्मा, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, यूनुस अंसारी, शाहनवाज खान, मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काराकोटि, डी०डी०सी०एम०स्कूल की प्रधानाचार्या हेमा छिम्वाल, अतुल छिम्वाल, नीरज छिम्वाल, मदर्स ग्लोरी स्कूल की प्रधानाचार्या मीना पांथरी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सचिव एस०एल० गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष शशांक मेहरोत्रा, वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल, द हेल्थ क्लब जिम के हेम भट्ट, सभासद मुंतजिर राजा सलमानी, तनुज दुर्गापाल, भुवन शर्मा, जी०जी०आई०सी० की प्रधानाचार्या के०डी०माथुर एवं समस्त शिक्षिकाओ ,जितेंद्र बिष्ट अरविंद चौधरी , कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के समस्त खिलाड़ियों ने बधाई और फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *