रामनगर में नमक चोरी: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में नमक चोरी: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

रामनगर, 24 अगस्त 2024 – रामनगर के होली चौक इलाके में हुई नमक चोरी की घटना में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वादी राहुल अग्रवाल ने थाना रामनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम्बाघेर स्थित उनकी फर्म से कूड़ा गाड़ी के माध्यम से 10 कट्टे नमक चोरी कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्मी स्टाइल में करते थे लूट, अब पुलिस के शिकंजे में।

 

 

शिकायत के आधार पर थाना रामनगर में एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार और क्षेत्राधिकारी के परवेक्षण में जांच टीम ने तेजी से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी रोहित कुमार आर्या, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी लखनपुर टेड़ा रोड, रामनगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किए गए 5 कट्टे नमक बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विपक्ष के पीड़ित परिवार की मदद कर मानवता की मिसाल बने विधायक अरविन्द पांडे, ठगी का शिकार हुए लोगों को दिलाया न्याय।

 

 

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां आगे की कार्रवाई जारी है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की घटनाओं पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाएगा।