वाल्मीकि समाज गढ़ी नेगी ने उठाई नगर पंचायत बनाने की मांग।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर (सम्पादक)

आज दिनाँक 5 सितंबर 2021 को गढ़ीनेगी वाल्मीकि समाज की एक बैठक सामुदायिक भवन गढ़ी नेगी में सम्पन्न हुई जिसमे देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव व वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र देवान्तक, भाजपा वाल्मीकि समाज के युवा नेता पंकज मोनू प्रधान, सफाई कर्मचारी आंदोलन के जिला कॉर्डिनेटर महेश वरदान, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा ठाकुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री सचिन बठला आदि उपस्तिथ रहे। जिसमे वाल्मीकि समाज के लोगो ने उपस्तिथ जनप्रतिनिधियों के समक्ष गढ़ीनेगी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग की। जिसका प्रदेश सचिव जितेंद्र देवान्तक ने अपने उदबोधन में उपस्तिथ लोगो से वाल्मीकि समाज की नगर पंचायत की मांग को सरकार के समक्ष रखने का अनुरोध किया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के युवा भाजपा नेता ने कहा कि वाल्मीकि समाज द्वारा गढ़ी नेगी को नगर पंचायत बनाने की मांग का समर्थन करते हुए सरकार से सक्षम मंत्रियों और मा0 मुख्यमंत्री तक उनकी मांग को रखने का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी मंत्री मा0 स्वामी यतीश्वरानंद जी से मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भी उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर प्रत्येक ग्राम में ग्राम सेवक की नियुक्ति के लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के लोगो ने एक माँगपत्र ग्रामप्रधान प्रतिनिधि के माध्यम से ग्राम प्रधान को प्रेषित किया जिसमें उन्होंने गढ़ी नेगी को नगर पंचायत बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया। इस अवसर पर शिक्षक विकास शर्मा, दीपक कुमार सोनू, वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष रवि कुमार, नरेश कुमार, ब्रजपाल सिंह,राजकपूर सहित दर्जनों महिलाएं पुरुष उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *