संवाददाता- नाजिम कुरैशी

आज सभासद भुवन सिंह डंगवाल व रुबीना सैफी द्वारा क्षेत्र की मातृ शक्ति को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान करने हेतु बालविकास द्वारा आमंत्रित किया गया,जिस हेतु सभासद द्वारा बालविकास अधिकारियो व सुपरवाइजर का हार्दिक धन्यवाद दिया गया, सभासद द्वारा बताया गया किट माँ व बालिका को स्वस्थ रखने व कोरोना से बचाव करने मे मदद करेगा,जैसे आज सरकार प्रति बालिका व प्रति महिला हेतु उनके स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है वैसे ही प्रत्येक स्तर पर प्रत्येक जन प्रतिनिधि को भी इस कार्य हेतु महिलाओ और बालिकाओं को अपनें अपनें स्तर पर आगे लाने का कार्य करना चाहिए,साँथ ही सभासद द्वारा क्षेत्रवासियो से अपील की गयी अप्रेल माह 2021 के बाद, यदि किसी के घर मे नव कन्या का जन्म हुवा है, तो वह जल्द आशाकार्यकरती या आंगनवाड़ी महिला से संपर्क करें,ताकी उन सभी को यह सुविधा प्रदान की जा सके. आज के कार्यक्रम मे बाल विकास अधिकारी शिल्पा जोशी जी,सुपर वाइसर गीता आर्या,माधवी मढ़वाल, द्रोपदी धपोला, सुनीता शाह,मीरा बोरा व अर्चित गोयल जी साँथ रहे.
