सभासद द्वारा क्षेत्र के लोगो को पानी की समस्या से दिलाया निजात।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक 

आज जहाँ पुरे उत्तराखंड मे पिछले 72 घंटे हुई,लगातार बारिश से जगह जगह कई समस्याए उत्पन्न हुई है व कई जगह बहुत नुकसान भी हुवा.वही कोसी नदी के उफान मे होने से रामनगर स्तिथ भरतपूरी वार्ड 2 मे स्तिथ पानी पंप हाउस की दिवार क्षतीग्रस्त होने से, पम्पापुरी, भरतपुरी,दुर्गापुरी व कौसल्यापूरी मे पिने का पानी पूर्णतः बाधित रहा, जिससे क्षेत्र मे पिने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी, क्षेत्रीय सभासद भुवन सिंह डंगवाल व कमला ढोंडियाल द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए जल विभाग व अन्य स्रोतो द्वारा पानी के टेंकर की व्यवस्था कर पिने का पानी उपलब्ध कराया गया,सभासद द्वारा रात्रि 10 बजे तक क्षेत्र मे टेंकर मंगा पानी की पूर्ति करवाई गयी, वही सभासद द्वारा रोष व्यक्त किया गया व बताया गया आज क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि व शासन के अधिकारी,चुकुम,सुन्दरखाल तो पहुंच गए मगर इन क्षेत्रों की किसी ने कल से कोई सुध नहीं ली,सभासद द्वारा बताया गया,यहाँ क्षेत्र मे अभी तक किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि आगे नहीं आये,लोग सुबह से पानी हेतु परेशान है, फोन करने पर लोगो द्वारा बताया गया आस पास के सभी नेता जी इस समस्या से अपना पल्लू बचाते हुए दिखे किसी ने भी अपनी तरफ से कोई भी कार्यवाही करनी उचित नहीं समझी.सभी का ध्यान चुनाव को देखते हुए, चुकुम और सुन्दरखाल की तरफ ज्यादा खिंचा हुवा दिखा, किसी के भी द्वारा ेएक भी पानी का टेंकर या किसी भी तरह की पानी की व्यवस्था इन क्षेत्रवासियो हेतु नहीं की गयी, जिसकी वो घोर निंदा करते है, जबकी इन्ही क्षेत्रों मे पार्टियों के सबसे ज्यादा पदाधिकारी रहते है,चुनाव के समय सबसे ज्यादा प्रचार प्रसार भी यही किया जाता है मगर आज जनता की यह समस्या अभी तक किसी को नहीं दिखी, स्थानीय जनता द्वारा भी अगली बार होने वाले विधानसभा चुनाव मे इन सभी समस्याओ का जवाब मांगने की बात कही गयी.जानकारी हेतु बता दे पिछले दिनों कोसी नदी के उफान मे होने से पानी के पम्प हॉउस मे बहुत नुकसान पहुंचा है, जिस कारण पम्प हॉउस मे काफ़ी मलवा जमा हो गया है, विभाग द्वारा जल्द से जल्द पानी सुचारु करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. जिससे क्षेत्रवासियो को पिने का पानी जल्द उपलब्ध हो जाये.सभासद द्वारा लोगो से अपील भी की गयी है जब तक पानी सुचारु नहीं हो पता तब तक पानी का उपयोग देख संभल कर करें, पिने के पानी के अलावा अन्य कार्यों हेतु आस पास के हैंडपम्प का इस्तेमाल करें. इस कार्य हेतु सभासद व उनकी टीम द्वारा लोगो को सुविधा पूर्वक पानी बांटा गया, जिसमे जीतेन्द्र रावत, मनोज, सुशील, कमल व शिवेद्र द्वारा सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *