उधम सिंह राठौर – सम्पादक
रामनगर। युवाओं के लिए आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर सैंकड़ों फ्रेश वोटर्स ने देश का खुशहाल भविष्य बनाने का संकल्प लेते हुए कांग्रेस पार्टी के साथ अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की। पार्टी कार्यालय में महाविद्यालय की छात्रा हेमलता खुल्बे के संचालन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने युवाओं को देश के राजनैतिक परिदृश्य से अवगत कराते हुए कांग्रेस के सत्तर साल की विकास यात्रा की तस्वीर उनके सामने रखी। इस दौरान रावत ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी ने देश को ऐसे अंधेरे कुएं में धकेल दिया है जिससे अब युवाओं की सामूहिक ताक़त ही इसे बचा सकती है। भाजपा ने युवाओं को बरगलाकर उनके साथ ही देश के भविष्य को बर्बाद कर दिया है। फासीवादी भाजपा देश के लोकतंत्र को समाप्त कर तानाशाही थोपने में लगी है। लेकिन राहुल-प्रियंका के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इस प्रयास को विफल कर लोकतंत्र को बचाने में लगी है। जिससे बौखलाकर सरकार बिना कसूर के कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को जेल की काल-कोठरी में डालकर उनकी आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है। ऐसे में युवाओं के सामने अब देश के विकास का नहीं, बल्कि देश को बचाने का कार्यभार है। रावत ने पार्टी का दामन थामने वाले युवाओं का स्वागत कर उनसे घर-घर जाकर भाजपा की तानाशाही से अवगत कराने की अपील की। इस दौरान मौ. हाशिम, सुबोध शर्मा, विनय पलड़िया, लीलाधर जोशी, ममता आर्य, कमल फुलारा, रविन्द्र हालसी, धीरज आर्य, ज्योत्स्ना, जिज्ञासा, अंशिका अग्रवाल, इरम, नेहा सैनी, पंकज बिष्ट, नीरज मौलेखी, बलजीत, कुलविंदर, सुरेश रावत, यूसुफ, करमजीत, मोहम्मद जावेद, अजीम, मुकेश खैरिया, शुभम खैरिया, अनिल अग्रवाल खुलासा, उमाकांत ध्यानी अतुल अग्रवाल, चंदन कुमार संजय सिंह रावत, अर्श सिंह बलजीत सिंह, राहुल रावत, नरेंद्र कुमार, मोहम्मद रजा, याकूब गुज्जर, सागर नेगी, युसूफ, सतपाल सिंह, नजमा, महक, रवि सैनी, प्रियांशु रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

