₹1000 प्रति माह की चौथी गारंटी पर महिला प्रकोष्ठ आपने मिठाई बांटकर खुशी का किया इजहार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

₹1000 प्रति माह की चौथी गारंटी पर महिला प्रकोष्ठ आपने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार आज आम आदमी पार्टी कार्यालय पेट पड़ाव में विधानसभा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती मंजू नैथानी के नेतृत्व में महिला शक्ति द्वारा कल काशीपुर उधम सिंह नगर में आप के राष्ट्रीय संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रत्येक 18 वर्ष से अधिक की महिला को प्रतिमा ₹1000 देने की गारंटी की घोषणा का स्वागत किया गया वह मिठाई बांटकर मातृशक्ति ने स्वागत किया इस अवसर पर माननीय शिशुपाल सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष ओवली प्रभारी ने कहा कि माननीय अरविंद केजरीवाल ने चौथी गारंटी में उत्तराखंड की महिलाओं के सम्मान व गौरव बढ़ाया है जिसका परिणाम है कि उत्तराखंड में मार्क्स मातृशक्ति में हर्ष का संचार हो रहा है वह मिठाइयां बांटी जा रही है इस दौरान संगठन मंत्री भास्कर जोशी नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी नगर सचिव महिला श्रीमती सुनीता रावत युवा महामंत्री निर्मल पाठक दीपा रावत पुष्पा जोशी नसीमा शकीला बेगम अनीशा शाहजहां असीमा रुबिया नसीमा जहां पम्मू नूरजहां किरण देवी शीतल फरीना सैफ अली दीपा आर्य राजीव नैनवाल हिमांशु तिवारी निश्चय पपने संजय कुमार विजय कुमार नवल किशोर पाठक संजय आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार द्वारा विधि महोत्सव का भव्य आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *