800 पेटी बियर को कैंटर में तस्करी करते हुए 02 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

चौकी धानाचूली के पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कठिन प्रयासों के बावजूद 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 800 पेटी बियर भी बरामद की गई हैं।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चौकी धानाचूली की पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब तस्करी की रिपोर्ट्स प्राप्त की थी। इसके बाद, उन्होंने तस्करी को रोकने के लिए नये योजनाओं को लागू किया और चेकिंग अभियान की शुरुआत की। चौकी प्रभारी धानाचूली  विजय कुमार ने बताया कि रात्रि में लगभग 02:10 पर एक कैंटर संख्या UK04 CB0213 को रोककर चेक किया गया था। इस चेकिंग के दौरान, कैंटर में अवैध रूप से ले जाई जा रही 800 पेटी बियर बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों को SSP नैनीताल मीणा की खुली चेतावनी, “कानून से नहीं बच पाओगे”, मंदिर चोरी का खुलासा बना मिसाल, शातिर चोर 10 घण्टे के भीतर सलाखों के पीछे, 100% मूर्ति सहित माल बरामद, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना

 

 

इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले आरोपी का नाम राहुल है, जो सोमपाल के पुत्र है और बरहनी बाजपुर, उधम सिंह नगर का निवासी है। उनकी आयु 23 वर्ष है। दूसरे आरोपी का नाम संजय है, जो कैलाश के पुत्र है और आईटीआई कॉलोनी, थाना बनभूलपुरा का निवासी है। उनकी आयु 19 वर्ष है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जसपुर के ऋषभ ने किया कमाल, प्रदेश में पाया 5वां स्थान

 

 

चौकी प्रभारी धानाचूली  विजय कुमार ने यह भी बताया कि पुलिस टीम ने तस्करी की रोकथाम के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं, और उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नशे की तस्करी पर नजर रखने के लिए आदेश दिए हैं।