अतुल तिवारी – संवाददाता
आज दिनांक 20/07/2022 को समय 12:30 बजे सूर्या चौकी से लगभग 200 मीटर काशीपुर की तरफ एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे चल रही कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK 06-Y- 9146 के चालक द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से ओवरटेक कर पास लेने का प्रयास किया गया, परंतु कार चालक कार को नियंत्रित नही कर सका और कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछे लगकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे कार चालक वसीम अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी मोती मस्जिद के पास वार्ड नंबर 10 मोहल्ला अली खा काशीपुर उम्र 31 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसको पुलिस बल द्वारा कार से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल काशीपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त को मृत घोषित किया गया। रात्रि नावक्त होने के कारण पंचायतनामा की कार्यवाही नहीं की जा सकी शव को मोर्चरी काशीपुर में रखा गया है परिजनों को सूचित कराया जा रहा है ,ट्रैक्टर ट्रॉली चौकी सूर्य में खड़ी की गई है ।

