पूर्व सभासद भुवन सिंह डंगवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 135 लोगों ने लिया लाभ।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर: मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत भूमिया मंदिर सामुदायिक भवन, पम्पापुरी, रामनगर में पूर्व सभासद भुवन सिंह डंगवाल के नेतृत्व में निक्षय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में दी गई सुविधाएं
शिविर के दौरान निःशुल्क एक्स-रे, बलगम जांच, शुगर और ब्लड टेस्ट किए गए। बुखार, सर्दी-ज़ुकाम, बीपी और सांस संबंधी रोगों की दवाएं भी मुफ्त प्रदान की गईं।
चिकित्सकीय टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
इस स्वास्थ्य शिविर में रामदत्त राजकीय चिकित्सालय से डॉ. गौरव और डॉ. संजीता (जनरल फिजिशियन) अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। टीम में अमित (असिस्टेंट), एक्स-रे टेक्नीशियन कमल सैनी, स्टाफ नर्स कीर्ति बिष्ट, मंजू (असिस्टेंट) के अलावा शहरी स्वास्थ्य टीम से टीबी डॉट्स रवि कुमार व महेश सती, शहरी अर्बन सचिन और आशा कार्यकर्ता पूनम तिवारी, सरोज कंडवाल, भगवती कबडवाल, उषा मनराल और आरती रावत शामिल रहे।
पूर्व सभासद ने किया स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर
पूर्व सभासद भुवन सिंह डंगवाल ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण कई लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं, इसलिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे और सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील की।
स्वास्थ्य शिविर से 135 लोग हुए लाभान्वित
इस शिविर में लगभग 135 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया और निःशुल्क जांच एवं दवाइयां प्राप्त कीं।