“मोबाइल फोन चोरी मामले में प्रमुख आरोपी की गिरफ्तारी, 16 अन्य फोन भी बरामद”

ख़बर शेयर करें -

“मोबाइल फोन चोरी मामले में प्रमुख आरोपी की गिरफ्तारी, 16 अन्य फोन भी बरामद”

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

दि0- 27.08.24 को वादी मोहित पाल पुत्र हुकुम सिंह नि0 मोतीपुर बैलजुडी पीरूमदारा रामनगर नैनीताल द्वारा एक किता तहरीर बाबत खुद का मोबाइल फोन घर से चोरी करने तथा चोरी का शक पदमादत्त भट्ट पर होने की लाकर दाखिल की जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई)आऱ0 नं0 262/24 धारा 305ए बी0एन0एस0 बनाम बाइस्तबा अभि0 पदमादत्त भट्ट पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम।

 

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय के दिशा निर्देश मे पुलिस टीम द्वारा पदमादत्त भट्ट को गिऱफ्तार कर थाने पर लाए जिससे पूछताछ की गई तो अभि0 पदमादत्त भट्ट पुत्र रामदत्त भट्ट नि0 चोरपानी रामनगर नैनीताल द्वारा वादी मोहित पाल के चोरी किए ओप्पो फोन के साथ पूर्व मे चोरी किए 16 अन्य फोन बरामद कराए । अभि0 को गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान किया सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों/निकायों में कार्यरत कार्मिकों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते का अनुमोदन

 

गिरफ्तारी टीम
उ0नि0 राजेश जोशी
कानि0 युगल मिश्रा
कानि0 संजय दोसाद
का0 मेघा चन्द्र