रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
बाजपुर।वन्नाखेड़ा से वैलपड़ाव जाने वाले मार्ग पर वन विभाग की बल्ली कॉलोनी में देर रात्रि में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिसमें 17 बकरी एवं एक गाय का लवारा चलकर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिजनों ने झोपड़ी से भागकर अपनी जान बचाई भागने पूरी तरह से आग ने विकराल रूप ले लिया था। कॉलोनियों वासियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया।जिसमें लगभग साडे 4 लाख का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर गरीब परिवार का नुकसान का जायजा लेते हुए अधिकारियों को अधिक मुआवजा देने और बकरियों का पोस्टमार्टम कराने के लिए निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत वन्नाखेड़ा के बल्ली पर हुआ भीषण अग्निकांड हादसा रात्रि बल्ली निवासी पदम सिंह पुत्र ईश्वर सिंह के घर में आग लगने से 17 बकरी एवं एक गाय का लवारा जिनकी जलकर मृत्यु हो गई तथा एक गाय और दो भैंस बुरी तरह झुलस गई।पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार ने मौके पर ही उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी तथा तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट से बात कर तत्काल मौका मुआयना कर मदद करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर वन रेंजर बननाखेड़ा लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया राजस्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी रोहित कुमार को समस्त मृत पशुओं के पोस्टमार्टम के लिए निर्देश दिए।इस दौरान बन्नाखेड़ा ग्राम प्रधान पति प्रमोद कुमार,क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित चौहान, छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दिवाकर आदि थे।










