पूर्व सैनिकों व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी और अंकिता के हत्यारों को फांसी देने करी मांग।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

आज दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को रामनगर के पूर्व सैनिकों व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी और अंकिता के हत्यारों को फांसी देने मांग की, कार्यक्रम में सैनिक कल्याण एवं उत्थान समिति के अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत,सचिव भुवन सिंह डंगवाल, ब्लॉक प्रतिनिधि चंदन सिंह मनराल, प्रसारण मंत्री भारत बंधु, हवलदार मेजर भरत सिंह रावत (सेना मेडल), कैप्टन एमसी सती, हवलदार भगवत सिंह चौहान, सत्यपाल सिंह चौहान महेंद्र, प्रताप सिंह रावत, कुलदीप अग्रवाल व बड़ी संख्या में पूर्व सरदार साहिबान वह पूर्व सैनिक मौजूद थे, सभी ने एक आवाहन में अंकिता भंडारी के दोषियों को फांसी देने की मांग की, संगठन के सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया सरकार द्वारा दोषियों का बचाव ना किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में उत्तराखंड देव भूमि पर होने वाले इस तरह के अत्याचारों पर अंकुश लगाया जा सके,व इस तरह के कृत्य करने वालों की सजा केवल फांसी हो, पिछले 22 सालों में उत्तराखंड केवल भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन कर रह गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

 

डंगवाल द्वारा बताया गया दोषियों द्वारा अपना जुर्म कबूल करने के बावजूद भी क्यों कानून उन्हें जल्द से जल्द सजा नहीं दे रहा है, क्यों अंकिता के परिवार को व उत्तराखंड की जनता को सरकार जवाब देने में असमर्थ है, वही अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत द्वारा बताया गया कि हमारे देश व प्रदेश की बेटियों को कब तक इस तरह के आतंक से जूझना पड़ेगा अतः ऐसे गुनहगारों को फांसी की सजा की मांग करते हुए उदाहरण दिया जाए ताकि भविष्य में इस तरह के अपराधों की पुनःवृत्ति ना हो।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

 

 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम पश्चात सभी पूर्व सैनिक वह पदाधिकारियों द्वारा सचिव भुवन सिंह डंगवाल को रामनगर की नजूल भूमि में निवासरत क्षेत्रवासियो के नामस्थान्नत्रण व शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार हेतु बोर्ड मीटिंग में बात रखने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया। जिस पर पूर्व सैनिक संगठन के सचिव व सभासद नगर पालिका भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया, शहर में निवासरत सभी भू स्वामियों को उनका स्वामित्व ना देने के बावजूद अन्य के नाम से लगातार टैक्स वसूला जा रहा है जो कि कानून गलत है, यदि नगरपालिका या सरकार मालिकाना हक नहीं दे सकता तो वह भवनकर तो कम से कम उनके नामांतरण कर ही सकता है, यदि कानून द्वारा इस पर कोई रोक है तो वह प्रस्ताव बनाकर अपने सभी सभासद साथियों के साथ इस पर डीएम साहब वह मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास करेंगे, वह जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नैनीताल में मॉर्निंग वॉक के दौरान जनता से की मुलाकात, नैना देवी मंदिर का निरीक्षण

 

 

यह शहर की सबसे बड़ी समस्या का कारण बना हुआ है, वहीं उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से शहीद सैनिक स्मारक का जीर्णोद्धार नहीं किया गया है जो कि जल्द से जल्द इस बार कराया जाएगा, जिस पर उनके द्वारा क्षेत्रीय सभासद व नगर पालिका अध्यक्ष से बात हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *