मैराथन दौड़ की हुई शुरुआत कैलाश खेर के गीतों से जमकर झूमे युवा।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

देहरादून की पुलिस लाइन में रविवार सुबह मैराथन में दौड़ आयोजित की गई। इस दौरान कैलाश खेर के गीतों पर युवा जमकर झूमें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लैग ऑफ करने के साथ ही युवाओं को नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्ववान किया। मौके पर मौजूद डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पीएम के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और सीएम के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ रन फॉर यूनिट व रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर हंस फाउंडेशन द्वारा मैराथन आयोजित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

 

 

 जिसमें 15 देशों के 112 विदेशी एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही 24 राज्यों एवं चार केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 15 हजार लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया है।डीजीपी अशोक कुमार बताया कि 21 किमी में कुल 3,255 (3,027 पुरूष व 228 महिला), 10 किमी में कुल 5,100 (4,351 पुरूष व 749 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया है। मैराथन के साथ ही जागरूकता थीम पर तीन किमी की फन रन भी आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

 

 

मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को  29 अक्तूबर को पुलिस लाइन रेसकोर्स में सुबह 10:30 बजे से सायं छह बजे तक नंबर वितरित किए गए। बताया कि मैराथन में कई श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और सांत्वना पुरस्कार दिए जएंगे।देहरादून मैराथन को सफल बनाने के लिए पुलिस ने कमर कसी है। आयोजन स्थल और मैराथन रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल और एसएसपी ने पुलिस अफसरों, कर्मियों की ब्रीफिंग में कई निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *