अवैध खनिज परिवहन पर खनन विभाग की कार्यवाही में 2 ट्रैक्टर सीज।

ख़बर शेयर करें -

अवैध खनिज परिवहन पर खनन विभाग की कार्यवाही में 2 ट्रैक्टर सीज।

 

अमित नोटियाल – सवांददाता

 

खनन विभाग की टीम द्वारा रात 9 बजे हरिद्वार से तहसील भगवानपुर के बुग्गावाला क्षेत्र की ओर औचक निरीक्षण हेतु निकले थे, जिसमें टीम जैसे ही रात 11 बजे कुड़कावाला के पास पहुंचे तभी बंजारावाला थाना क्षेत्र बुग्गावाला की ओर से 02 ट्रैक्टर आते दिखे, जिन्हें टीम द्वारा रोककर चेक किया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

 

 

तो दोनों ट्रेक्टरों में कोई वैध दस्तावेज नही पाये गये। पकड़े गये ट्रैक्टरों में UK17S 0796 में 5 घन मी0 रोड़ी, वाहन चालक शहीद पुत्र नानू निवासी हरिपुर टोंगिया तथा UK17L 6722 में 5 घन मी0 कोर सैंड, वाहन चालक जावेद पुत्र सुलेमान, निवासी लालवाला द्वारा अवैध उपखनिज परिवहन किया जा रहा था। जिनका ई रवन्ना चालको के पास नही था जो उपखनिज को अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे, जिन्हें खनन विभाग की टीम द्वारा रात को ही सीज कर लामग्रान्ट के स्टोन क्रेशर के मुंशी के सुपुर्द किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 25 बच्चों का चयन

 

 

खनन विभाग की टीम द्वारा रात को 2 बजे तक बंजारावाला क्षेत्र में गस्त की गयी जिसमें क्षेत्र में शांति पायी गयी। जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार का कहना है कि खनन विभाग की टीम लगातार दिन व रात में भी गस्त पर रहती है, कम संसाधनों व स्टाफ के बीच भी हमारी कार्यवाही लगातार चलती रहती है जो आगे भी चलती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

 

 

आज के औचक निरीक्षण व कार्यवाही में विवेक कुमार, सर्वेयर, माधो सिंह खनिज मोहर्रिर, पदम् सिंह, जशवंत सिंह पी0आर0डी0 जवान व चालक उपस्थित रहे।