निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत, परिजनों ने लगाये इलाज के दौरान डॉक्‍टर पर लापरवाही के आरोप।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तर प्रदेश – ससू बीरापुर। रानीगंज एवं फतनपुर थाना की दो महिलाओं की निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा सहित मौत हो गई। घटना के बाद ताला बंद कर निजी होम संचालक फरार हो गया। घटना के बाद से दोनों मह‍िलाओं के घरों में चीख-पुकार मची है। घटना शनिवार की आधी रात की है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

 

 

पहली घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के अवधानपुर गांव की विवाहिता के साथ हुई तो दूसरी घटना फतनपुर थाना क्षेत्र के नरायणपुर खुर्द गांव के विवाहिता के साथ घटित हुई है। अवधानपुर गांव की महिला को गौरा स्थित नर्सिंग होम लाया गया था। जहां उपचार के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

 

 

 

दूसरी घटना फतनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर खुर्द गांव की महिला के साथ मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हुई। यहां भी जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। घटना के बाद से नर्सिंग होम संचालक ताला बंद कर फरार हैं । स्‍वजन इलाज के दौरान डॉक्‍टर की लापरवाही से मौत बताकर हंगामा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *