2 साल की मासूम दो दिन तक कुएं में पड़ी रही बच्ची का सकुशल किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यूपी में फिरोजाबाद के टूंडला तहसील के थाना नगला सिंघी क्षेत्र में दीपावली पर 2 दिन तक कुएं में पड़ी रही मासूम बालिका पिता का पीछा करते हुए भटक गई थी। पिता साइकिल की पंचर जुड़वाने के लिए निकला था और 2 साल की मासूम बेटी पीछे चली आई। पिता कम सुन पाता था इसलिए उसे बच्ची का एहसास नहीं हुआ और खेतों की ओर गए पिता का पीछा करते हुए वह कुएं में गिर गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी,  कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ, एसएसपी मीणा ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह।

 

 

परिवार के लोग अब सकुशल कुए से निकली बच्ची के साथ भाई दूज बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बच्ची अपने भाइयों के साथ त्यौहार को मनाएगी। हालांकि अभी वह घटना के बाद से काफी डरी सहमी है। मां उसे लगातार सीने से लगाए हुए है।

 

घटनाक्रम के अनुसार, बांसदानी निवासी प्रेमलता 2 वर्षीय पुत्री देवेंद्र 23 अक्टूबर को अपने पिता के पीछे-पीछे घर से निकल आई थी। उसके बाद वह लापता हो गई। पिता की साइकिल पंचर थी इसलिए वह पंचर जुड़वाने के लिए घर से निकला था। पिता कम सुन पाता था इसलिए बच्ची उसका पीछा कर रही है, यह उसे पता नहीं चल पाया और पंचर की दुकान से आगे बढ़ गया। लोगों को भी नहीं पता था कि यह मासूम सी बच्ची पिता का पीछा करते हुए जा रही है।
इधर-उधर भटकती बच्ची घर से करीब 1 किलोमीटर दूर तक चलती रही और अंधेरा होने पर कुएं में गिर गई थी। गनीमत रही कि कुएं में पानी नहीं था और बच्ची की लोगों ने आवाज सुन ली। पुलिस की टीम द्वारा गहरे कुएं से रेस्क्यू करके निकलवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *